Monday, April 28, 2008

मेरे नौ दिन की

मेरे नौ दिन की मेहमान शारदे
बैठी रहियो मैया मन्दिर में
मैया भूख लगे जब मोसे कहियो
मैया भोग लगाय दऊँगी हाल शारदे ।

मैया प्यास लगे जब मोसे कहियो
तेरी झाड़ी भर दऊंगी हाल शरदे ।

मैया तलब लगे तब मोसे कहियो
तोय चौपड़ बिछाय दऊँगी हाल शारदे ।

मैया नींद लगे तो मोसे कहियो
तोय सिंहासन पोढ़ा दऊँगी हाल शारदे ।

मैया घूम लगे तो मोसे कहियो
भूरो सिंह मगाय दऊँगी हाल शारदे ।

।। शेरों वाली मईया की जय ।।

http://forum.spiritualindia.org/bhajan-lyrics-collection/मेरे-नौ-दिन-की-मेहमान-शारदे-t23248.0.html

बहनों को देना सुहाग

बहनों को देना सुहाग-सुहग अम्बे रानी ।
पहला सुहाग माता, पार्वती को देना ।।

शंकर बने भरतार, भरतार अम्बे रानी ।
देसरा सुहाग माता, सीताजी को देना ।

राम बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।
तीसरा सुहाग माता लक्ष्मी को देना ।
विष्णु बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।।

चौथा सुहाग माता गायत्री को देना ।
ब्रहृ बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।।

पाँचवा सुहाग माता राधा को देना ।
कृष्ण बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।।

छटवां सुहाग माता अनुसुइया को देना ।
ऐसा सुहाग माता हमको भी देना ।
फूले-फले परिवार-परिवार अम्बे रानी ।।

।।बोलो जयकारा होगा निस्तारा ।।
http://forum.spiritualindia.org/bhajan-lyrics-collection/बहनों-को-देना-सुहागसुहग-अम्बे-रानी-।-t23249.0.html

मुझे रंग दे

मुझे रंग दे - 3 ओ रंगरेज चुनरिया सतरंगी -2
मैया को जा के उड़ाऊँ, चुनरिया सतरंगी - 2
(चुनरिया सतरंगी, जै माँ) - 2 चुनरिया सतरंगी

चुनरिया सतरंगी - 3 मुझे रंग दे ओ...............2

एक रंग, रंग दे भक्ति का-2 दूजा रंग रंग दे मुक्ति का - 2
तीजा रंग रंग दे शक्ति का........ओडडडडड तीजा रंग.......

तुझको क्या समझाऊँ, अरे तुझको क्या समझाऊँ
चुनरिया सतरंगी - 3 मुझे रंग दे ओ........

चौथा रंग बलिदान का रंग दे -2
रंग पाँचवा दान का रंग दे- 2, छठा रंग सम्मान का रंग दे
ओडड सातवाँ प्रेस मिलाऊँ डडडड हो डडडड -2

बाग बाग से कलियाँ लाऊँ -2
मैया के चरणों में चड़ाऊँ -2
तिलक लगाऊँ ज्योति जगाऊँ, मैं रुठी मां को मनाऊँ
चुनरिया सतरंगी-2 मुझे रंग दे ओ........

शेरों वाली की, जो हो..................
जोता वाली की जै हो.................
अम्बे रानी की जै हो..................
वैष्णों रानी की जै हो..................
नैना देवी की जै हो....................
चिन्तपूरणी की जै हो.................
मैया की जै हो - 2
मुझे रंग दे हो रंग रेज चुनरिया..........

http://forum.spiritualindia.org/bhajan-lyrics-collection/मुझे-रंग-दे-हो-रंग-रेज-चुनरिया-t23250.0.html

माँ वेदों ने जो तेरी

माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है - 2 सही है- 2 सही है सही

तू करुणा मयी और ममता मयी है, (सही है) 3 सही...............
कोई दुर्गा, काली, भवानी कहे, कोई अम्बे या वैष्णों रानी कहे

महा माया गौरी तू क्त्यानी, तू ही शारदे, लक्ष्मी नारायणी
तेरे नामों का कोई, अन्त नहीं है, (सही है) 3 सही...............

तुम्हीं ने बनाया ये संसार माँ, ये चंदा सितारे सूरज आसमाँ
ये पर्वत ये झरने, ये फूल और वन
जिसे देख मन, हो गया मगन
तेरी ही कृपा से टिकी धरती है, (सही है) 3 सही...............

मुझे अपनी भक्ति का वरदान दो
दया अब करो माँ मुझे ज्ञान दो
हो आशा मेरी पूरी मातेश्वरी, मेरे दिल में हो बस मूरत तेरी
तेरी लख्खा की मैया विनती यही है, (सही है) 3 सही...............

माँ वेदों ने जो तेरी...................तू करुणा मयी और..........

http://forum.spiritualindia.org/bhajan-lyrics-collection/माँ-वेदों-ने-जो-तेरी-महिमा-कही-है-2-सही-है-2-सही-है-सही-t23251.0.html

शेर- कोई कम नहीं है

शेर- कोई कम नहीं है, दर मैया के जा के देख ।
देगी तुझे दर्शन मैया, तू सर को झुका कर देख ।।

अगर आजमाना है, तो आजमा के देख ।
पल में भरेगी झोली तू, झोली फैला के देख ।।

वो है जग से बेमिसाल सखी, माँ शेरों वाली कमाल - 2

सखी री तुझे क्या बतलाऊँडडडडडडडडड
वो है कितनी दीन दयाल, सखी रे (तुझे क्या बतलाऊँ)------2

जो सच्चे दिल से द्घार मैया के जाता है
(फिर रहे न वोडड) कंगाल सखी

हो जाये माला माल सखी, फिर रहे ना वो
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ, वो है कितनी.............

माँ पल-पल करती अपने भगत की रखवाली
दुख रोग हर पल में माँ शेरो वाली

(करे पूरे सभी) -2 सवाल सखी,
वस मन में भ्रम निकाल सखी, करे पूरे............

सखी री तुझे क्या बतलाऊँ वो है कितनी............

माँ भर दे खाली गोद, सुहागन कर देवे, ओ मां भर............
(माँओ को देतीडडडड) 2 लाख सखी

रहने ना दे कोई मलाल सखी- 2 री तुझे क्या.........
हर कमी करे पूरी माँ, अपने प्यारों की

लम्बी है कहानी मैया के उपकारों की- 2
(देती है मुसीबत) 2 टाल सखी -2

सखी री तुझे क्या बतलाऊँडड वो है कितनी दीन दयाल, सखी...........
http://forum.spiritualindia.org/bhajan-lyrics-collection/वो-है-जग-से-बेमिसाल-सखी-t23252.0.html

अमृत की बरसे बदरिया

अमृत की बरसे बदरिया, अम्बे माँ की दुआरिया - 2
देखो, अमृत की बरसे बदरिया ओये मेरी माँ की दुआरिया............

दादुर मोर पपीहा बोले - 2 (पपीहा बोले, पपीहा बोले) -2
कूके जै हो -2 (कूके काली कोयलिया, ओ अम्बे माँ की दुआरिया)-2
अमृत की बरसे बदरिया..........

शीश मुकुट, कानों में कुण्डल-3
सोहवे-3 लाल चुनरिया, मेरी माँ की दुआरिया, देखो अमृत..............

माथे की बिन्दिया चमचम चमके -2 (चमचम चमके) -4
माथे की बिन्दिया चमचम चमके
जैसे- 3 गगन में बिजुरिया, अम्बे माँ की दुआरिया - अमृत..........

सूरज चन्दा आरती उतारे- 4 पवन बुकारे डगरिया, मेरी..........
ब्रहृ, बिष्णु, शंकर नाचे -4 शंकर नाचे, भोला नाचे -2
ओये ब्रहृ विष्णु शंकर नाचे, मोहन बजाये बाँसुरयी
मेरी माँ की बुअरिया, अमृत की बरसे..........

ओ प्रेम से बोलो जय माता दी,
ओ सारे बोलो जय माता दी,
ओ आते बोलो जय माता दी,
ओ जाते बोलो जय माता दी,
ओए कष्ट निवारे जय माता दी,
माँ पार उतारे जय माता दी,
मेरी माँ भोली जय माता दी,
भर देती झोली जय माता दी,
माँ जोड़े दर्पण जय माता दी,
माँ देके दर्शन जय माता दी,
ओ जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी ।
http://forum.spiritualindia.org/bhajan-lyrics-collection/अमृत-की-बरसे-बदरिया-अम्बे-माँ-की-दुआरिया-2-t23253.0.html

जहाँ देखूँ मैं तू ही तू नजर आये

जहाँ देखूँ मैं तू ही तू नजर आये - 2
(मेरी अँखियों के सामने ही रहना ओ शोरों वाली जगदम्बे) -4

हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के -4
ओ भूखे है हम तो मैया -2 बस तेरे प्यार के, मेरी............

विनती हमारी भी अब, करो मंजूर माँ - 4
हो, चरणों से हमकों कभी-2 करना दूर माँ मेरी.................

मुझे जानके अपना ही बालक, सब भूल तू मेरी भुला देना -4
ओ शेरो वाली जगदम्बे -2 आंचल में मुझे छुपा लेना
मेरी अँखियों के सामने..............

तुम ही शिवाजी की शक्ति, मैया शेरों वाली -2
मेरे भोले की शक्ति, मैया शेरों वाली-2
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया, तुम हो काली -2
(बनके अमृत की -2 धार सदा बहना ओ शेरों वाली जगदम्बे)
बनके अमृत..............मेरी............

दे दो भक्त को भक्ति का दान मैया जी -2
दे दो भक्तो को हाँ हाँ, अपने भक्त को माता, अपने भक्त को...........

(है भजन तेरा -2 भक्तो का गहना ओ शेरो वाली जगदम्बे)-2
मेरी अँखियों............

http://forum.spiritualindia.org/bhajan-lyrics-collection/मेरी-अँखियों-के-सामने.html