Monday, April 28, 2008

बहनों को देना सुहाग

बहनों को देना सुहाग-सुहग अम्बे रानी ।
पहला सुहाग माता, पार्वती को देना ।।

शंकर बने भरतार, भरतार अम्बे रानी ।
देसरा सुहाग माता, सीताजी को देना ।

राम बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।
तीसरा सुहाग माता लक्ष्मी को देना ।
विष्णु बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।।

चौथा सुहाग माता गायत्री को देना ।
ब्रहृ बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।।

पाँचवा सुहाग माता राधा को देना ।
कृष्ण बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।।

छटवां सुहाग माता अनुसुइया को देना ।
ऐसा सुहाग माता हमको भी देना ।
फूले-फले परिवार-परिवार अम्बे रानी ।।

।।बोलो जयकारा होगा निस्तारा ।।
http://forum.spiritualindia.org/bhajan-lyrics-collection/बहनों-को-देना-सुहागसुहग-अम्बे-रानी-।-t23249.0.html

No comments: